लॉकडाउन : दुल्हन के घर 22 दिनों से रुकी है बारात.

लॉकडाउन के चलते अलीगढ़ एक बारात शादी के 22 दिन से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद दुल्हन के घर पर ही रुकी हुई है। बारात में शामिल 15 लोग फंसे हुए हैं। दुल्हन के पिता मेजबानी करते-करते थक चुके हैं। उनके पास पैसे भी अब कम ही बचे हैं।


रामनाथ महतो अपने बेटे विजय महतो की बारात लेकर अलीगढ़ के अतरौली आए थे। शादी 21 मार्च को हो गई थी और 'बारात' को 23 मार्च को झारखंड के लिए वापस रवाना होनी थी। इसी बीच 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' और उसके बाद के लॉकडाउन ने इनकी यात्रा की योजनाओं को ताक पर रख दिया और बारात में आए 15 मेहमान तब से दुल्हन के घर पर ही रह रहे हैं। दुल्हन के पिता नरपत राय ने कहा कि अब उन्हें दूल्हे और बारात की मेजबानी करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। हालांकि अधिकारी दोपहर के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन बारात के नाश्ते और रात के खाने का प्रबंध मुझे करना होता है। पंद्रह लोगों को दिन में दो बार खाना खिलाने के लिए जरूरी सामान जुटाना मुश्किल हो रहा है और पैसा भी खत्म  हो रहे हैं।  दूल्हे ने कहा,यह एक असामान्य स्थिति है। हम समस्या समझते हैं, लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते। बारातियों में से एक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लॉकडाउन के कारण एक बारात के दुल्हन के घर पर सबसे लंबे समय तक रुकने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो जाएगा।


Popular posts
Coronavirus: दो कोरोना संक्रमित आने के बाद हरिद्वार का पांवधोई क्षेत्र पूरी तरह सील
Image
देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी पार्क में पुलवामा मे शहीदो को श्रद्धांजलि सभा
Image
14 दिसम्बर से डोईवाला में अतिक्रमण हटाओ अभियान
उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में संविधान दिवस पर विशेषः पुलिस महानिदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में संविधान की उद्देशिका का संयुक्त पठन देहरादून लाॅ रिव्यू का विमोचन। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 1248 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकार्ड। राजनीतिक अधिकार, सामाजिक-आर्थिक अधिकार बिना अपूर्णः डी0जी0पी0 अनिल कुमार रतूड़ी।
Image
उत्तराखंड की देवकी भंडारी के जज्बे और भावना को सलाम। PM-CARES Fund में दान की उम्रभर की जमा पूंजी
Image